Rajouri में शहीद हुए Soldier Karan Yadav की अंतिम विदाई, पिता ने बताई ये थी करन की आखिरी ख्वाहिश...Punjabkesari TV
1 year ago कानपुर (Kanpur) में चौबेपुर इलाके के भाऊपुर के रहने वाले 29 वर्षीय करन कुमार यादव ने 2013 में आर्मी में बतौर चालक पद पर जॉइन किया था और मौजूदा समय मे वो जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में तैनात थे यहां आतंकियों से हुई मुठभेड़ में करन कुमार (Karan Kumar Yadav) के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।