Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में तीनों बड़े दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं ये छोटे दल! AIMIM | BSPPunjabkesari TV
2 hours ago दिल्ली का दंगल दिलचस्प हो गया है... मतदान में महीन वक़्त बचा है... चुनाव एक फेज में आगामी 5 फरवरी को कराये जायेंगे और परिणाम ठीक उसके 2 दिन बाद 8 फरवरी को घोषित किये जायेंगे पर उससे पहले सपा, बीएसपी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम और AIMIM जैसे छोटे राजनीतिक दल दिल्ली के चुनावी दंगल में तीन मुख्य राजनीतिक दलों आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के वोट काटने की रणनीति बना रहे हैं... ताकि, उनका खेल बिगाड़ा जा सके... बहुजन समाज पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है... जबकि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM 10 से ज़्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है... दोनों दलों ने अपने प्रमुख नेताओं- बीएसपी सुप्रीमो मायावती और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की रैलियों की योजना बनाई है...