National

दिल्ली: 'एसकेवी राउज़ एवेन्यू विद्यालय' में 'शपथ ग्रहण समारोह' का आयोजन, छात्र दिखे उत्साहितPunjabkesari TV

5 months ago

'एसकेवी राउज़ एवेन्यू विद्यालय' में वीरवार को 'बाल शपथ ग्रहण' समारोह का आयोजन किया गया।  बाल संसद में वीर रतन ने स्पीकर, हानिया ने डिप्टी स्पीकर, अतीक अवस्थी ने डिप्टी शिक्षा मंत्री, अन्वेशा चौबे ने शिक्षा मंत्री, भव्य मल्होत्रा ने डिप्टी पीएम, मोहम्मद इमरान ने प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली। इस मौके पर स्कूल के छात्र बेहद उत्साहित और खुश दिखाई दिए।