National

छात्र राजनीति से शुरुआत, फिर बने लेफ्ट का सबसे बड़ा चेहरा, कैसा रहा Sitaram Yechury का राजनीतिक सफ़र?Punjabkesari TV

3 months ago

"सरकारें आएंगीजाएंगीपार्टियां बनेंगीबिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए" इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए...चूंकि देश सर्वोपरि है और एक राजनेता को अव्वल अपने देश के लिए पूरी निष्ठा से काम करना चाहिए... आज हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इन पंक्तियों को इसलिए याद कर रहे है कि राजनीतिक पार्टियों की विचारधारा के द्वंद्व से परे एक राजनेता का सार्वजनिक जीवन...जिसमें विचारधारा से प्रथम देश है.. और उस जनता के लिए लगातार अपनी आवाज उठाने वाले सीताराम येचुरी.. सीताराम येचुरी का निधन हो गया है..उनके निधन के साथ एक शानदार राजनीतिक सफर का भी अंत हो गया...