National

क्या BJP में फिर शामिल होंगे Navjot Singh Sidhu? Wife और Daughter ने की इस बीजेपी नेता से मुलाकात...Punjabkesari TV

2 months ago

रोड रेज मामले में जेल से रिहा होने के बाद राजनीति से अलग-थलग हुए नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने बीजेपी नेता तरनजीत सिंह संधू से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है... डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में तरनजीत सिंह संधू के आवास पर उनसे मुलाकात की है... इस दौरान सिद्धू दंपती की बेटी राबिया सिद्धू भी साथ थी... जैसे ही तरनजीत सिंह संधू ने ये तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की... कांग्रेस के सीनियर नेताओं के मन में कई शंकाएं उभरने लगीं... संधू ने लिखा, “समुद्री हाउस में डॉ. नवजोत से मिलना और अमृतसर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना एक सुखद अनुभव रहा.”...