National

Chargesheet में बड़ा खुलासा: "Aftab ने मिक्सी में पीस कर Shraddha की हड्डियों का बना दिया था पाउडर"Punjabkesari TV

2 years ago

बीते वर्ष 2022 में श्रद्धा वाल्कर मर्डर कांड ने पूरे देश को झकजोड़ कर रख दिया था। आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा को मारकर उसके शव के करीब 35 टुकड़े करके दिल्ली के अलग अलग इलाकों में फेंक दिए थे। बीते वर्ष के आखिर के महीनों में आफताब ने नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट में यह कबूल कर लिया था कि उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा को मारकर उसके शव के टुकड़े कर दिए थे ताकि वो पकड़ा ना जा सके। इस समय आफताब तिहाड़ जेल में कैद है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अब तक श्रद्धा के शव के करीब 20 टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा दर्ज की गई चार्जशीट में अफताब के कबूलनामे पर नजर डालने पर पता चला है कि आरोपी ने कत्ल के तीन-चार महीने बाद श्रद्धा के चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की थी. और उसी के बाद धड़ को ठिकाने लगाया था।