National

Bengaluru में ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर दुकानदार की पिटाई, कॉलर पकड़कर बाहर खींच ले गए हमलावरPunjabkesari TV

9 months ago

एक तरफ देश भर में जहां चुनावी शोर है तो वहीं दूसरी तरफ आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु में एक दुकानदार की पिटाई का मामला सुर्खियां बटोर रहा है... यहां एक दुकानदार की इसलिए पिटाई कर दी गई कि उसने अजान के समय हनुमान चालीसा बजाया हुआ था....

दरअसल,

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुछ युवाओं ने एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि वह अपनी दुकान में 'अजान' के दौरान हनुमान चालीसा बजा रहा था.

हालांकि, पूरे मामले में पुलिस ने दर्ज एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है...  दर्ज एफआईआर में हनुमान चालीसा की वजह से मारपीट का जिक्र नहीं है. मसलन, यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट हनुमान चालीसा की वजह से ही की गई. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 मुस्लिम समुदाय से हैं और 1 हिंदू समुदाय से है. जबकि 3 अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.