National

Chennai Avadi Area के High-Rise Apartment में Rescue कर महज 7-Month-Old Baby को बचाया गया | ShockingPunjabkesari TV

11 months ago

रेस्क्यू का ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है... एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स से चमत्कारिक ढंग से बचाए गए इस 7 महीने के बच्चे को देखिए... बच्चा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गया... और दूसरी मंजिल की बालकनी में लगी प्लास्टिक शीट पर जा लटका है... ये मंजर देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसें अटक गई थीं... फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत की और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया... जिससे साबित हुआ कि नायक अभी भी हमारे बीच रहते हैं... ये दिल दहला देने वाला वीडियो तमिलनाडु में चेन्नई के अवाडी इलाके में ऊंचे टावर अपार्टमेंट का बताया जा रहा है...