Delhi High Court से ‘निराश’ Mahua Moitra क्यों ‘हताश’? Mahua Moitra's Petition Rejected in FEMA CasePunjabkesari TV
10 months ago सड़क से लेकर सदन तक सियासत की शिकार हुईं महुआ मोइत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं... सत्ता पक्ष की राजनीति से दो-चार होने बाद लगा कि अब All India Trinamool Congress की नेत्री महुआ मोइत्रा का मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया... लेकिन ऐसा नहीं हुआ... राजनीति से न राहत पाकर महुआ मोइत्रा ने न्यायपालिका का रुख किया था... दिल्ली हाई कोर्ट से लगाकर सर्वोच्च अदालत तक गुहार लगाई थी... मामले विचाराधीन हैं...