National

Shivraj Singh Chouhan: Air India की फ्लाइट में शिवराज सिंह को मिली टूटी सीट, Tata से जताई नाराजगी|Punjabkesari TV

6 hours ago

एयर इंडिया आर्थिक रूप से इतनी पिछड़ गयी की यह वित्तीय घाटे से गुजरने लगी.. भारत सरकार एयर इंडिया को बंद करने की योजना पर काम कर रही थी..उस समय देश के बड़े उद्योगपति टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने एयर इंडिया को भारत सरकार से खरीद लिया..लेकिन इस बार एयर इंडिया फिर विवादों में है..एयर इंडिया के विवाद में रहने की वजह बनी है.. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भोपाल से दिल्ली की यात्रा.. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री को असहजता का सामना करना पड़ा है.