Bangladesh Hindu Attack: Sheikh Hasina का Yunus Government पर हमला, Minorities का कर रही Genocide!|Punjabkesari TV
2 months ago बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार का तख्तापलट होने के बाद से लगातार चर्चा में बना हुआ है... अपने टेक्सटाईल उद्योग के लिए प्रसिद्ध हो रहे इस देश कि पहचान एक इस्लामिक कट्टरवादी देश के रूप में होने लगी है...शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से पूरे देश में अल्पसंख्यंकों के खिलाफ अत्याचार शुरू हुए...यह अत्याचार अब रूकने का नाम नहीं ले रहे है... इसके बाद से शेख हसीना की पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया...शेख हसीना ने तख्ता पलट के बाद पहली बार युनुस सरकार पर हमला बोला है....बांग्लादेश में युनुस सरकार को डर है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के खिलाफ वैसा ही उग्र प्रदर्शन शुरू न हो जाए जैसा शेख हसीना के विरूध्द हुआ था इसके लिए युनुस सरकार ने निर्णय में शेख हसीना के सरकार विरोधी भाषणों पर रोक लगा दी जाए....शेख हसीना के भाषणों पर प्रतिबंध वाले इस निर्णय से बांग्लादेश में किस तरह के बदलाव हो सकते आईए समझते है...