National

Delhi Jal Board की लापरवाही, 14 मकानों में रहने वाले लोगों की रात की नींद उड़ी.Punjabkesari TV

1 year ago

शास्त्री मार्केट में रहने वाले 14 से 15 घरों के लोगों की आजकल रातों की नींद गायब है।  पूरी रात डर के साये में ये लोग सोते हैं कि कहीं उनका घर गिर ना जाए और वो उसमें दबे ना रह जाएं दरअसल ये डर का कारण दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही है, लगभग दो-ढाई साल से इनके घरों के नीचे से जो पीने के पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है, उसमें लीकेज है और लीकेज के कारण धीरे-धीरे नीचे से जमीन खिसक रही है, जिसके कारण इनके घरों में जगह-जगह दरारें आ गई है, फर्श की टाइल्स या तो उखड़ रही है या फिर ऊपर उठ गयी है, यहां तक की कई घरों के दरवाज़े तक बन्द नहीं हो रहे हैं, इसकी शिकायत यहां के लोगों ने कई बार दिल्ली जल बोर्ड औऱ स्थानीय विधायक से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।