National

Sengol Controversy: फिर छिड़ा सेंगोल पर विवाद, SP सांसद Rk Chaudhary ने की संसद से हटाने की मांगPunjabkesari TV

2 days ago

सेंगोल ये वो शब्द है जो एक बार फिर सियासी गलियारों में छाया हुआ है... दरअसल सेंगोल को लेकर एक बार से विवाद शुरु हो गया है... इस विवाद की शुरुआत सपा के नवनिर्वाचित सांसद आरके चौधरी ने की... मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आरके चौधरी ने एक नई मांग करते हुए बहस छेड़ दी है...  उन्होंने चिट्ठी लिखकर संसद में लगे सेंगोल को हटाने की मांग की है... उन्होंने कहा कि मैं सदन में पीठ के ठीक दाईं ओर सेंगोल देखकर हैरान रह गया... हमारा संविधान भारतीय लोकतंत्र का एक पवित्र ग्रंथ है, जबकि सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है... हमारी संसद लोकतंत्र का मंदिर है, किसी  राजे-रजवाड़े का महल नहीं