National

G20 Summit 2024: India का जी 20 में बढ़ा रूतबा!.PM Modi ने World की बड़ी महाशक्तियों से की मुलाकातPunjabkesari TV

2 months ago

ब्राजील में जी-20 सम्मेलन का शुभ शुभारंभ हो गया है, जिसमें दुनियाभर के तमाम बड़े देशों के नेता इकट्ठा हुए हैं... जी 20 का आयोजन इस बार 18 और 19 नवंबर को हो रहा है... ब्राजील में आज जी 20 का दूसरा दिन था... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई की बात जी-20 सत्र के की है.... पीएम मोदी ने ब्राजील में यह कहते हुए ध्यान खींचा कि भारत में बीते 10 सालो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं....आइए जी20 की अहम बड़ी बातें आपको समझाते हैं..?