‘Mission-24’ के Second Phase वाले दिन SC ने EVM-VVPAT विवाद पर सुनाया बड़ा फैसला!, क्या बोले Lawyers?Punjabkesari TV
11 months ago दिल्ली, 26 अप्रैल, एएनआई: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों (Votes) की वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। वकील प्रशांत भूषण (Advocate Prashant Bhushan) ने जानकारी देते हुए कहा कि, "हम लोगों का यह कहना था कि EVM में प्रोग्रामेबल मेमोरी होती है इसलिए इसमें हेराफेरी हो सकती है... सुप्रीम कोर्ट ने हमारी इन मांगों को ठुकरा दिया है और कहा है कि चुनाव आयोग इसका सत्यापन करे कि सारे बैलट पेपर पर अगर हम बारकोड डाल दे तो उसकी मशीन से गिनती हो सकती है या नहीं..."