Sweden पहुंचकर विदेश मंत्री S.Jaishankar ने भारतीयों से क्यों कहा “आपके मुंह में घी शक्कर ?”Punjabkesari TV
1 year ago भारत के विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा,वैश्वीकरण हमारे दौर की एक वास्तविकता है चाहे देश-दुनिया की कहीं की कोई महत्वपूर्ण घटना हो आज के दौर में हम उससे अछूते नहीं रह सकते।विदेश मंत्री ने आगे ये भी बताया कि,संयुक्त राष्ट्र जब 1940 के दशक में बना था उस वक्त भारत चार्टर का मूल हस्ताक्षरकर्ता था तब भारत एक स्वतंत्र देश नहीं था और उस समय पांच देशों ने एक तरह से खुद ही स्वयं को चुन लिया था ये पांच देश आज भी सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं।