National

Ukraine में Missile और Drone हमले में 22 लोंगो की मौत | Russia-Ukraine War UpdatesPunjabkesari TV

1 year ago

रुस और यूक्रेन के बीच 1 साल से ज्यादा समय से युद्ध जारी है... दोनों तरफ से हमला लगातार जारी है... अब ये युद्ध धीरे-धीरे हिंसक होते जा रहा है... बता दें कि रुस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक 23 मिसाइलों से हमला किया... जिसमें अलग-अलग शहरों में 3 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई... और कुछ लोग घायल भी हुए हैं... जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया... अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की संख्या में अभी और भी बढ़ोतरी हो सकती है... हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फोन पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की थी... जिसके बाद रूसी हमलों के तेज होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं... बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से भी ज्‍यादा समय से जारी जंग में कई हफ़्तों के बाद रूस का ये यूक्रन पर ज़ोरदार मिसाइल हमला हुआ है.