National

Kazakhstan Plane Crash:Russia ने गिराया था Azerbaijan Airline का विमान, Vladimir Putin ने मांगी माफीPunjabkesari TV

2 months ago

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से विमान के दुर्घटनाग्रस्त की घटना को लेकर माफी मांगी है. इस माफी से ये साफ हो गया कि विमान से कोई पक्षी नहीं टकराया था, बल्कि उस पर रूस ने गलती से हमला कर दिया था. ये दुर्घटना बुधवार यानी 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के एक्टाऊ शहर के पास हुई थी.