National

विपक्ष ही नहीं, सरकार के साझेदार तक NEET पर मांग रहे न्याय | Om Birla | Former PM HD Deve Gowda | CMPunjabkesari TV

5 months ago

जब से नीट विवाद सामने आया है... तब से इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक त्राहिमाम है... अभ्यार्थी सड़कों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, तो विपक्ष सदनों में एनडीए सरकार को चौतरफा घेर रहा है... जिसकी एक बानगी 28 जून को दिखी... 28 जून को संसद सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही का हंगामेदार आगाज हुआ... लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में नीट के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया... नारेबाजी की... लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नीट का मुद्दा उठाया...