BJP नेता रूबी फोगाट यादव ने महरौली में निकाली परिवर्तन यात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिलPunjabkesari TV
2 hours ago देश की राजधानी दिल्ली में 'विधानसभा चुनाव' को लेकर हलचल तेज हो गई है, ऐसे में बीजेपी ने 1 दिसंबर यानि रविवार को 'परिवर्तन यात्रा' की घोषणा की थी। इस यात्रा के जरिए बीजेपी, दिल्ली के हर शख्स तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बीजेपी के मुताबिक दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों और सभी वार्ड से होकर ये यात्रा गुज़रेगी। इसी कड़ी के चलते महरौली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की नेता रूबी फोगाट यादव ने महरौली इलाके में एक 'परिवर्तन यात्रा' निकाली। इस परिवर्तन यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महरौली निवासी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। परिवर्तन यात्रा महरौली के ऐतिहासिक जहाज महल से शुरू हुई और भूल भुलैया चौराहे पर आकर खत्म हुई।