National

Mahua Moitra Expelled: महुआ मोइत्रा विवाद.. कब क्या हुआ? | Loksabha Suspension | Cash For Query CasePunjabkesari TV

1 year ago

महुआ मोइत्रा नाम तो सुना ही होगा आपने... जो अपने तेज-तर्रार रवैया और अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं... जो महुआ मोइत्रा पहले TMC से लोकसभा सांसद हुआ करती थीं वहीं महुआ अब पूर्व लोकसभा सांसद हो चुकी हैं... कल संसद के शीतकालीन सत्र के 5वें दिन कैश-फॉर-क्वेरी मामले में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म हो गई... एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद उनके निष्कासन का प्रस्ताव पेश हुआ... जिसके बाद वोटिंग हुई... वोटिंग के बाद लोकसभा स्पीकर ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ निष्कासन प्रस्ताव पास कर दिया...