National

Raveena Tondon और Tiger Reserve पर असली विवाद क्या है ?Punjabkesari TV

2 years ago

रवीना टंडन या मस्त-मस्त गर्ल...वहीं गर्ल जिनके ‘टिप टिप बरसा पानी’ ने हम सभी पर ऐसी बरसात की...जिससे हमारा मन अभी तक भीगा ही हुआ है...साल 1994 में इस गाने से हम सभी के दिलों में जगह बनाने वाली रवीना टंडन आज फिर से सुर्खियों में है...बहुत कम लोग ही जानते होंगे...अभिनय के अलावा इस ‘मस्त मस्त’ गर्ल को कार ड्राइविंग और फोटोग्राफी का भी शौक है...रवीना एक बहुत अच्छी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी है...लेकिन किस को पता था...मन को आन्नदित करने वाला ये शौक उनके लिए गले की फांस बन जाएंगी....आप सोच रहे होंगे कि...आखिर ऐसा क्या हुआ है...हम आपको बताते हैं...