अलौकिक अफवाहों से उठा पर्दा, दिखा Lord Jagannath का दिव्य खजाना | Ratna Bhandar Puri Odisha | TemplePunjabkesari TV
5 months ago वो खजाना जो एक लंबे अरसे से सबके लिए मानो एक गुमशुदा रहस्य बना हुआ था... वो रत्न भंडार जिसे प्रभु जगन्नाथ जी का हर एक भक्त बस दूर से ही निहार सकता था... लेकिन, अब 1,978 से 46 साल बाद 14 जुलाई, 2024 की दोपहर एक बजकर 28 मिनट पर ओडिशा के पुरी में स्थित प्रभु जगन्नाथ के मंदिर का रत्न भंडार खोल दिया गया है... ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस खजाने के खोले जाने की पुष्टि कर दी है... जब खजाना खोला जा रहा था तो भंडार गृह में सरकार के प्रतिनिधि, ASI के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद थे... कोई अनहोनी न हो... इसके लिए मंदिर परिसर के चारों ओर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था...