Rana Sanga Controversy: राणा सांगा वाले बयान पर सांसद को मिला Akhilesh का साथ, BJP ने घेरा|Ramji Lal SumanPunjabkesari TV
3 weeks ago देश के सियासत में एक के बाद एक सियासी मुद्दों की बाढ़ आती दिख रही है...देश में औरंगजेब के बयान पर अभी सियासत थमा नहीं थी कि देश की राजनीति में राणा सांगा की भी एंट्री हो चुकी है... अब समाजवादी पार्टी के सांसद ने राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया...जिसके बाद देश के सियासत में सियासी हाहाकार आ गया है...चलिए इस वीडियो में जानेंगे की समाजवादी पार्टी के सांसद ने राणा सांग पर क्या कहा?... इसके अलावा आगे जानेगें की आखिर राणा सांग कौन है?