National

हनुमान जन्मोत्सव: Vasant Kunj पहुंचे BJP लोकसभा प्रत्याशी Ramvir Bidhuri, RWA ने दी गदाPunjabkesari TV

10 months ago

चुनावी मौसम में हर पार्टी के उम्मीदवार हर उस जगह जा रहे हैं औऱ वोटरों को अपने पक्ष मे लुभाने की कोशिश कर रहे हैं जहाँ बड़ी संख्या मे वोटर हैं।  इसी कड़ी के चलते 'श्री हनुमान जन्मोत्सव' के पावन मौके पर मंगलवार को वसंतकुंज की गंगा-यमुना-नर्मदा औऱ सरस्वती अपार्टमेंट की आरडब्लयूए ने एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी पहुंचे और सभी आरडब्लयूए के पदाधिकारियों ने उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया। लोगों ने रामबीर सिंह बिधूड़ी को पगड़ी और फूल माला पहनाई और फूलों के गुलदस्ते दिए और साथ ही साथ हनुमान जी का गदा भी भेंट किया। बता दें कि गदा, एक प्राचीन भारतीय पौराणिक आयुध है।  गदा, भगवान श्री हनुमान का मुख्य हथियार है।