National

पैरोल पर जेल से बाहर आए Ram Rahim ने डेरे गद्दी को लेकर कही बड़ी बात, Honeypreet को दिया नया नामPunjabkesari TV

2 years ago

डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख और रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम हरियाणा की सुनेरिया जेल में रेप के दोषी के तौर पर सजा काट रहा है।  राम रहीम का हरियाणा में होने वाले उपचुनावों से पहले जेल से बाहर आना सुर्खियों में बना हुआ है।  अब डेरा प्रमुख ने अपनी सबसे खास और अहम राजदार हनीप्रीत का नाम बदल दिया है।  राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलकर 'रूहानी दीदी' रख दिया है।  हालांकि, हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है।