National

Rajasthan के Kota में NEET की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने की आत्महत्या, 2 महीने पहले ही आए थे कोटाPunjabkesari TV

1 year ago

 

देश में बच्चों पर प्रतियोगी परीक्षाओं यानी Competitive Exams का इतना ज्यादा प्रेशर है कि वो इस एग्जाम को पास करने के के लिए दिन रात एक कर देते हैं।  अगर किन्हीं कारणों की वजह से एग्जाम पास नहीं कर पाए तो तो गुस्से या डर के मारे ऐसा कदम उठा लेते हैं कि पूरे समाज पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है। राजस्थान के कोटा को कोचिंग का हब माना जाता है। देश के अलग-अलग क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि NEET JEE  की तैयारी करने के लिए कोटा आते हैं। लेकिन इसी कोटा से  एक ऐसी ही खबर सामने आई है कि जिसने सबको झकझोर के रख दिया है।