Rahul Gandhi on Loco Pilots: Railway Drivers को मिला राहुल गांधी का सपोर्ट, क्या अब आएंगे अच्छे दिन?Punjabkesari TV
19 hours ago लोको पायलट्स लंबे समय से अपनी इन्हीं सब मांगों को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं. मगर सेफ्टी और टाइमिंग का हवाला देते हुए इनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया गया. इन्हीं लोको पायलट्स से कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल मुलाकात की थी. उसी मुलाकात के बाद राहुल ने लोको पायलट्स के हालात पर कई दावे किए थे. अब एक बार फिर से राहुल गांधी ने ये मुद्दा उठाया है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कांग्रेस नेता ने रेलवे के लोको पायलटों को ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके लिए चिंता जाहिर की है.