FIR Against Rahul Gandhi: धक्कामुक्की में फंसे राहुल! NCW ने की कार्रवाई की मांग | Parliament ClashPunjabkesari TV
2 months ago संसद परिसर में धक्का मुक्की के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ रही है. पुलिस की एफआईआर और क्राइम ब्रांच की जांच शुरू होने के बाद अब राहुल गांधी के खिलाफ महिला आयोग भी एक्शन में आ गया है. बीजेपी की महिला सांसद के आरोपों ने राहुल गांधी को बुरी तरह फंसा दिया है. महिला आयोग के कदम से राहुल गांधी की कुर्सी हिलने के कगार पर आ गई है.