National

Lok Sabha में BJP के ‘Chakravyuh’ पर क्या बोले LoP Rahul Gandhi? फंस गया BJP का Middle Class Voter?Punjabkesari TV

4 months ago

बीते लोक सभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद से राहुल गांधी के भाषणों की चर्चा जोरों पर बनी रहती है... लगभग बीते एक महीना पहले 01 जुलाई, 2024 को 18वीं लोक सभा का गठन होने के बाद जब पहली बार विरोधी दल के नेता बने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाषण दिया तो खूब सुर्खियां बटोरीं... इस बार जब दूसरी बार लोक सभा में बीते दिन 29 जुलाई, 2024 को बोलने के लिए खड़े हुए... तब से भी राहुल गांधी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं... केंद्रीय बजट, 2024-25 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने इस बार बीजेपी के एक चक्रव्यूह का जिक्र किया है... जो अब खूब चर्चा में बना हुआ है... तो आज इस वीडियो में हम राहुल गांधी के द्वारा बताए गए बीजेपी के उसी चक्रव्यूह पर विस्तार से बात करेंगे... पता करेंगे कि, राहुल गांधी वाकई में बीजेपी के जिस चक्रव्यूह की बात कर रहे हैं... क्या वो ज़मीन पर भी कहीं खरा उतरता है?...