National

Rahul Gandhi on Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव पर राहुल का तगड़ा एक्शन, BJP- AAP की बढी टेंशनPunjabkesari TV

12 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार कर रही है.... दिल्ली का सियासी पिच सभी पार्टियों के लिए सजकर तैयार है...सभी पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ बयानबाजी कर रहे है.... आप हो या कांग्रेस सभी पार्टियां एक दुसरे पर हमलावर है....हर पार्टियां अपने बयान के बाण चुनाव प्रचार में एक दुसरे को घेरने के लिए इस्तेमाल कर रही है...अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की भी एंट्री हो गई...राहुल के पहले भाषण में केंद्र बिंदु अरविंद केजरीवाल थे... राहुल गांधी ने पहले भाषण में केजरीवाल पर जमकर बरसे.....चलिए आगे जानते है कि राहुल ने केजरीवाल को क्या कहा?...इसके बाद राहुल के भाषण पर केजरीवाल ने क्या पलटवार किया?