Qatar Emir India Visit: कतर के Emir का भारत दौरा, क्या भारत को Middle East में मिला अहम सहयोगी?|ModiPunjabkesari TV
1 month ago कत्तर अमेरिका के करीबियों में से एक है.. कतर आर्थिक रूप से एक सशक्त देश है.. इस देश की आर्थिकी का मुख्य सोर्स तेल है.. कत्तर में तेल और नेचुरल गैस के भंडार है.. कत्तर की यही ताकत आज उसे दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की श्रेणी में लाती है..कत्तर की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जब कत्तर के एमिर भारत यात्रा पर पहुंचे तो भारत के प्रधानमंत्री कत्तर के एमिर को लेने खुद एयरपोर्ट पहुंचे.