National

Russia Nuclear Attack: "अमेरिका की तरह "Preemptive Strike" कर सकता है रूस"Punjabkesari TV

2 years ago

रुस-यूक्रेन के बीच पिछले 10 महीनों से जंग लगातार जारी है... जिसको लेकर रुस चारों तरफ से आलोचना और प्रतिबंधों की मार झेल रहा है... इसी बीच राष्ट्रपती ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को सीधी चेतानवी दी है... बता दें कि... पुतिन ने सख्त लहजे में चेताया है कि... जो भी देश रुस पर परमाणु हमला करेगा उसका धरती से सफाया कर दिया जाएगा... इतना ही नहीं पुतिन ने अमेरिका को लेकर कहा कि... रुस अमेरिका की तरह पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा... लेकिन अगर किसी ने रुस के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो पुतिन उस देश का नामोंनिशान मिटा देंगे...