Anti-Trump Protests: ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर जनता, 1200 स्थानों पर विद्रोह प्रदर्शन| Elon MuskPunjabkesari TV
4 days ago अमेरिका में ट्रंप की के खिलाफ प्रदर्शन का दौर चल रहा है.. ट्रंप जो कि एक दक्षिणपंथी नेता है उनकी राजनीति में वह दावा करते है कि वह अमेरिकी मुद्दों को प्राथमिकता देते है..लेकिन अब लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ हो गई है.. ऐसे में अमेरिकी जनता सड़कों पर उतर गई है. अमेरिका की राजनीति ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में अमेरिका की सड़कों पर सरकार के खिलाफ विद्रोह प्रदर्शन होंगे... अमेरिका में यह राजनीतिक तनाव अचानक नहीं बदला है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राजनीति में हाल ही में आए कई बदलाव है..