National

Parliament Session:Palestine पर घिरी तो आज Bangladesh वाला Bag लेकर संसद पहुंची Priyanka,BJP ने घेराPunjabkesari TV

2 months ago

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी इन दिनों सांसदों सहित मीडिया के केंद्र में हैं. पहली बार संसद पहुंची प्रियंका गांधी क्या कहती हैं, क्या पहनती है, क्या साथ लेकर चलती हैं. सबकी निगाहें इसे नोटिस करती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब प्रियंका गांधी की चर्चा जोरों से होने लगी है. दरअसल प्रियंका गांधी 16 दिसंबर को जब संसद पहुंची तो उनके कंधे पर एक बैग था. जिसपर फिलिस्तीन लिखा हुआ था. वहीं अब आज यानी 17 दिसंबर को प्रियंका गांधी बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाला बैग लेकर पहुंची हैं.