Syria Prison: सीरिया का वो जेल जहां से कोई जिंदा नही आया! | Saydnaya Jail | Bashar al-Assad | HTSPunjabkesari TV
4 weeks ago इजरायल और फिलिस्तीन में जारी भीषण संघर्ष के बीच...सीरिया में छिड़े गृहयुद्ध ने मध्य पूर्व में अशांति का एक और वजह पेश किया... विद्रोहियों के ताबड़तोड़ हमलों और शहर दर शहर कब्जों के बीच... राष्ट्रपति बशर अल असद रूस भाग गए है...और सीरिया में तख्तापलट हो गया है....इसके अलावा असद का परिवार भी गायब है... सीरिया की जनता असद को तानाशाह और अपराधी बता रही है...असद के तानाशाह रवई के वजह से ही सीरीया में गृहय़ुद्ध जैसे हलाता उत्पन्न हुएं...असद के की तनाशाही का आलाम इतना था कि वो अपने विरोधियों को सेदनाया जेल में रखता था...