Malaysia PM Anwar Ibrahim On Zakir Naik: मलेशिया पीएम का बयान ‘अगर सबूत पेश किए गए तो, जाकिर नाइक..Punjabkesari TV
4 months ago मलेशिया के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर है...उनके इस दौरे की भारत में काफी चर्चा हो रही है.. अनवर अली मलेशिया के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आए है.. उनके इस दौरे में सबसे ज्यादा चर्चा में बने होने की वजह बन गया जाकिर नाइक पर पूछा गया एक सवाल..इसमें उनसे जाकिर नाइक को भारत को सौंपने को लेकर सवाल पूछा गया है...इसमें मलेशिया के प्रधानमंत्री के जवाब ने सबको हैरान कर दिया है ..इस जवाब के बाद कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही जाकिर नाइक को भारत लाया जा सकता है... इस दौरान प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ होने की बात कही है...