Budget Session: PM Modi की Parliament में स्पीच, Congress से लेकर Delhi election पर रखी अपनी बात|Punjabkesari TV
2 hours ago सदन के माध्यम इस भाषण में जनता को यह समझाने का काम भी किया कि आम जन को सरकार की नीतियों का कितना लाभ मिला है..प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन कई मायनों में खास रहा है..इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने दिल्ली चुनावों से पहले कई संकेत देने की कोशिश भी की है.. प्रधान मंत्री ने जहां एक ओर नेता विपक्ष के उठाए गए सवालों के जवाब दिए तो साथ ही उन्होंने दिल्ली चुनाव के लिए भी माहौल बना दिया.. विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम संविधान के लिए जीते है.. हमने प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाया जिसमें सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान का जिक्र है..