National

केंद्र में फिर मोदी सरकार, विपक्ष निराधार: चुनावी रणनीतिकार | Prashant Kishor gave interview to NDTVPunjabkesari TV

8 months ago

देशभर में आम चुनाव 24 की भरपूर धूम है... पांच चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद आगामी 25 मई को छठे चरण की वोटिंग होनी है... और आखिरी सातवें चरण की वोटिंग आगामी 1 जून होनी है... 4 जून को नतीजे घोषित किए जाने हैं... वक्त बहुत कम बचा है... इसलिए अब नए-नए वादे और खुलासे किए जा रहे हैं... राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि आगामी 4 जून को नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे... तो वहीं अब चुनावी रणनीतिकार और 2014 में केंद्र में बीजेपी को लाने वाले प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा कर दिया है.