Prashant Kishor Arrested: पहले गिरफ्तारी,बाद में जमानत..फिर क्यों जेल में रहेंगे प्रशांत किशोर| BPSCPunjabkesari TV
2 months ago बिहार राज्य पिछले साल से सुर्खियों में बना हुआ है...बिहार में इस समय माहौल बहुत गर्म है...वजह है BPSC के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़....सरकार के खिलाफ बयानबाजी हो रही है....जनसुराज के संस्थापक BPSC के छात्रों के आवाज को बुलंद कर रहे है... सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.... लगभग तीन चार दिनों से जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में छात्रों की आवाज बुलंद कर ही रहे थे... सोमवार की सुबह प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया...