प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली के रमेश नगर मानसरोवर पार्क में सजाया गया नगर कीर्तनPunjabkesari TV
1 month ago श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली के रमेश नगर मानसरोवर पार्क में कीर्तन सजाया गया जोकि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारे साहिबान के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर रमेश नगर के अलग-अलग मार्गो से होकर निकाला गया। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरदेव सिंह ने कहा कि अकाल पुरख का यश गाते हुए नाम जपना, किरत करना और बांटकर खाने का उपदेश दिया है। नगर कीर्तन में सजे हुए वाहनों में नगाड़ा, बैंड बाजे वाले, निंहग सिंह फौज जहां नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं झाडू जत्थे सफाई तथा कीर्तनी जत्थे कीर्तन कर रहे थे। कई अखाड़ों ने इस अवसर पर गतके के जौहर भी दिखाए।