Prajwal Revanna Arrest: बेंगलुरु हवाई अड्डे से प्रज्ज्वल रेवन्ना गिरफ्तार | Loksabha Election 2024Punjabkesari TV
6 months ago यौन शोषण के गंभीर आरोपी,जेडीएस के पूर्व सांसद औऱ पूर्व प्रधानमंत्री एच़डी देवेगौड़ा का पोता प्रज्जवल रेवन्ना को एसआईटी ने देर रात एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया... जब से प्रज्जवल रेवन्ना पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे तब से वो विदेश भागा हुआ था... आखिराकरा 35 दिनों के बाद वह जर्मनी से भारत लौटा और एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रज्जवल रेवन्ना को एसआईटी ने धर दबोचा... प्रज्जवल रेवन्ना के विदेश फरार होने को लेकर कई सारे गंभीर सवाल केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर खड़े हुए... राज्य सरकार पर सवाल ये खड़ा हुआ कि जब प्रज्जवल विदेश भाग रहा था तब आपका खुफिया विभाग क्या कर रहा था... सरकार को भनक तक नहीं लग पाई कि प्रज्जवल पर इतने संगीन आरोप लगने के बाद भी वो विदेश कैसे फरार हो जाता है... प्रज्जवल 7 अप्रैल को देश छोड़कर फरार हो गया था. बहरहाल जब प्रज्जवल ने वीडिय़ों मैसेज जारी कर भारत लौटने की बात कही थी... तभी से बेंगलुरु पुलिस एक्टिव मोड में आ गई थी... खासकर एयरपोर्ट पर निगरानी तेज कर दी गई थी... लिहाजा एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और देर रात यौन शोषण के गंभीर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया... खास बात यह कि एयरपोर्ट पर जिस टीम ने रेवन्ना को गिरफ्तार किया उसमें सभी महिला सदस्य शामिल थीं... आज उसे कोर्ट में पेश किया गया... जहां पुलिस ने रेवन्ना से पूछताछ के लिए कोर्ट में लगभग 1 हफ्ते के रिमांड की मांग की... माना जा रहा है कि कोर्ट 4 से 5 दिन की रिमांड पुलिस को दे सकती है...