UP 10th Board की Topper छात्रा Prachi Nigam ने Social Media Trollers को दिया करारा जवाब | UP BoardPunjabkesari TV
6 months ago एक बहुत ही पुरानी कहावत है... इंसान को सूरत नहीं बल्कि सीरत देखनी चाहिए... मगर आज की इस अडवांस दुनिया में कहां ही लोग इतनी पुरानी कहावत को फॉलो करते हैं... इस सोशल मीडिया वाले जमाने में जहां लोगों को सिर्फ अपने पोस्ट, लाइक्स और कमेंट्स की फिक्र होती है... तो वहीं लोगों को इस बनावटी दुनिया में रहने की इतनी आदत सी हो गई है... कि लोग झूठ को भी सोशल मीडिया पर ऐसे परोसते हैं.. जैसे उनकी लाइफ सबसे परफेक्ट है... उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं... भले ही रिएलिटी कुछ अलग हो.... परफेक्ट फेस, परफेक्ट बॉडी, परफेक्ट लाइफस्टाइल... हर चीज में लोगों को सिर्फ परफेक्शन ही चाहिए... और अगर कोई सोशल मीडिया वाले जमाने में अपनी रिएलीटी पोस्ट करता है... तो उसपर जमकर ट्रोलिंग की जाता है... सोशल मीडिया का एक तबका जिसे ट्रोलर्स के नाम से जानते है... उनपर अचानक टूट पड़ते है... कुछ ऐसे ही ट्रोलर्स का शिकार हुई प्राची निगम... अगर आप न्यूज़ फोलो करते है... तो आपने इस नाम को जरूर सुना होगा...