MP में Shivraj के खिलाफ Poster पर Phone Pay ने दिया Congress को नसीहतPunjabkesari TV
1 year ago मध्यप्रदेश की सियासत में पोस्टर वार की एंट्री एमपी में करप्शन नाथ vs कैशराज के QR Code पर घिरी कांग्रेस! PhonePe ने सीएम शिवराज के खिलाफ लगाए गए पोस्टर में लोगो का इस्तेमाल करने पर जताई आपत्ति PhonePe ने कांग्रेस को कानूनी एक्शन की दी चेतावनी PhonePe ने अपने ट्वीट में लिखा कोई भी तीसरा पक्ष उसके ब्रांड लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकता है चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक कंपनी उसके ब्रांड लोगो के अनाधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताती है. “हम किसी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े नहीं हैं” “PhonePe लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है”