‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं..'CM Nitish Kumar के नये पोस्टर पर सियासी हाहाकार,अब क्या होगा?|Rabri DeviPunjabkesari TV
20 hours ago बिहार में अगामी विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो चुका है...बिहार में चुनाव के लिए सियासी पारा हाई होता जा रहा है...बिहार में धीरे-धीरे नये- नये मुद्दे की बरसात हो रही है...बिहार के सियासी रण में सियासी हाहाकार मचा गया है.. अभी बिहार में राष्ट्रगान को लेकर सीएम नीतीश कुमार के ऊपर विपक्ष हमलावर ही था..कि बिहार में पोस्टर वार भी शुरू हो गया.... बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक पोस्टर ने बिहार में एक नया सियासी ड्रामा छेड़ दिया....इस पोस्टर ने पक्ष और विपक्ष को आमने सामने कर दिया.... इस पोस्टर के बाद बिहार में ताबातोड़ बयानबाजी हो रही है