National

आज भी Pollution के चादर में लिपटी Delhi, Air Quality 418 के पारPunjabkesari TV

1 year ago

बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली प्रदूषण की चादर में लिपटी हुई नज़र आई जबकि दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह मे गुलाबी ठंड तो शाम मे ठीक ठाक ठंड पड़ रही है लेकिन प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।  सरकार के प्रयास औऱ दावे दोनों फेल होते नजर आ रहे हैं।  अब दिल्ली वालों को बस इन्द्र देवता पर ही भरोसा है कि बारिश हो ताकि प्रदूषण का स्तर कम हो सके औऱ दिल्ली वाले खुली हवा में सांस ले सकें।  कारण दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री रोज प्रेस कांन्फ्रेंस औऱ मीटिंग कर नये नये दावे औऱ प्रदूषण लेवल कम करने की बातें तो करते हैं, लेकिन उन दावे औऱ वादे के बावजूद प्रदूषण कम ना होकर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।  तस्वीरें हम आपको वसंतकुंज के अरुणा आसफ अली रोड की दिखा रहे हैं।  इस सड़क के दोनों साइड जंगल हीं जंगल है, एक तरफ जे एन यु का जंगल तो दूसरी तरफ संजय वन का जंगल यानी चारो तरफ हरियाली ही हरियाली, उसके बावजूद यहां की सड़कें प्रदूषण के चादर मे लिपटी हुई है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकि दिल्ली का क्या हाल होगा।