Delhi Air Pollution: प्रदूषण का हाहाकार, हवा में फैला जहर, सर्दी की दस्तक! | Weather | Fog | SmogPunjabkesari TV
2 months ago नवंबर महीने के मध्य में सर्दियों ने दस्तक दे दी है... मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों को हैरत में डाल दिया है... वातावरण में ठंडक तेजी से बढ़ने के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरु कर दिए है... शाम तक भी स्मॉग के रुप में छाए रहे कोहरे ठंड का अहसास करा रहें हैं... IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर को बर्फबारी की संभावना है... उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है... इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार शामिल हैं... इन राज्यों में ठंड बढ़ी है और सुबह-शाम के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही सर्दियों के आगमन को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया था वो सच होता दिख रहा है... 15 नवंबर से पहले ही इन राज्यों में कोहरे ने दस्तक दे दी है... कोहरे की दस्तक के साथ ही सुबह हल्की ठंड भी महसूस हो रही है... वहीं पहाड़ों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है... वहीं सीजन की पहली ठंड के बीच वातावरण में प्रदूषण घुल गया है, जिससे आबोहवा भी जहरीली होने से सांस के मरीजों की भी समस्या बढ़ गई है...