Delhi-NCR पर छाई Pollution की चादर, क्या दिल्ली सरकार की Odd-Even पहल दिला पाएगी राहत?Punjabkesari TV
1 year ago इन दिनों आसमान पर धुएं का पहरा है. प्रदूषण इस कदर फैला है कि Delhi-NCR वालों का सांस लेना दूभर हो गया है. इस प्रदूषण से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें से एक है Odd-Even... Pollution से राहत दिलाने के लिए Delhi-NCR में Odd-Even 13 नवंबर से लागू किया जाएगा. अब इस धुएं से निपटने के लिए Odd-Even कोई असर दिखा पाएगा ?, खैर ये तो वक्त ही बताएगा! फिलहाल AQI खराब श्रेणी में लगातार बना हुआ है. इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. घरों से अपने काम के लिए निकलने वाले लोगों को धुएं से कई दिक्कतों का सामना जरुर करना पड़ रहा है. दिवाली आने में चंद दिन बचे हैं, इस दौरान भी इस Pollution का स्तर बढ़ेगा. ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली सरकार की ओर से किए गए प्रयास कितनी राहत दे पाएंगे!