National

UP में Encounter पर Politics, पहले ‘Yadav’ अब ‘Thakur’ का एनकाउंटर | UP CM Yogi Adityanath | BJP-SPPunjabkesari TV

3 months ago

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमा गई है... यूपी एसटीएफ ने सोमवार को सुल्तानपुर डकैती मामले में एक और बदमाश को ढेर कर दिया है... एसटीएफ ने जिस आरोपी का एनकाउंटर किया है... उसका नाम अनुज सिंह हैं... एनकाउंटर के तुरंत बाद सत्तापक्ष विपक्ष को आईना दिखाने के लिए मैदान में उतर गया... इसलिए क्योंकि, इसी केस में जब मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था... तो खुद पूर्व सीएम अखिलेश यादव मैदान में उतरे थे... और सवाल खड़े किए थे... उन्होंने योगी सरकार पर जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप भी लगाया था... इस बार मामला उल्टा है... क्योंकि, अनुज सिंह ठाकुर जाति से आता था...