National

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का बाजार पर नहीं पड़ा कोई नकारात्मक प्रभाव| Hindenburg ResearchPunjabkesari TV

5 months ago

फिर से वही रिपोर्ट... फिर से वही कहानी... सियासत की जुबानी... हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट ने एक बार फिर देश की सियासत में भूचाल ला दिया... अडाणी को लेकर जैसे ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है, वैसे ही राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई... भले ही ये रिपोर्ट इस बार भारतीय बाजार में हलचल मचाने की कोशिश में नाकामयाब रही.... लेकिन सवाल ये है कि हिंडनबर्ग का टारगेट हर बार अडाणी ही क्यों होता है... बहरहाल बाजार ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेने के बजाय इसे एक अफवाह मानते हुए खारिज कर दिया.. भारतीय निवेशकों ने इस रिपोर्ट के प्रभाव को सीमित करते हुए, बाजार ने अपनी स्थिरता बनाए रखी है..सेंसेक्स और निफ्टी में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद, कोई गंभीर गिरावट देखने को नहीं मिली....